Uncategorized

दिनांक 03/03/2022 – नर्सेज की लंबित समस्याओं को लेकर चिकित्सा मंत्री से मिला राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत का प्रतिनिधि मंडल।


आज दिनांक 3 मार्च 2022 को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री से राज्यव्यापी नर्सेज की चिकित्सा विभाग स्तरीय ज्वलंत एवं लंबित समस्याओ के समाधान को लेकर मिला तथा चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान चिकित्सा मंत्री जी ने सबसे पहले नवनिर्वाचित जयपुर जिला अध्यक्ष अनेश सैनी को बधाई दी।

समस्याओं में आरपीएससी से आयोजित परीक्षा से नियमित नर्सेज़ भर्ती में संविदा नर्सेज के नियमितीकरण के लिए विशेष प्रावधान नियत करने, शेष समस्त संविदा नर्सेज का प्रभावी नीति से नियमितिकरण, नर्सिंग अधीक्षक पदनाम राजपत्रित संबंधी नोटिफिकेशन संशय दूर करने, नर्सेज़ नर्सिंग ऑफिसर पदनाम परिवर्तन नोटिफिकेशन, नर्सिंग अधीक्षक dcns,lhv, Bhs सहित समस्त लंवित विभागीय पदोन्नतिया आगामी 1 माह मे पूरा कराने, नर्सिंग भर्ती 2018 की नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल सम्वन्धी लंवित पत्रावलि का शीघ्र समाधान कराने संबधी ज्ञापन पर मंन्त्री जी ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए पदनाम परिवर्तन नोटिफिकेशन नर्सेज़ दिवस 12 मई 2022 से पूर्व जारी कराने का पक्का भरोसा दिलाते हुए संविदा नर्सेज़ के लिए नियमित भर्ती प्रक्रिया में प्रावधान वनाने पर सहमति व्यक्त की।

संगठन द्वारा बीकानेर पीबीएम नर्सेज़ के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट के प्रकरण में शीघ्र दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं संविदा N H M नर्सेज़ के आंदोलन के समाधान की संगठन द्वारा पत्र देकर मांग की गयी है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष- भूदेव धाकड़, प्रदेश मंत्री- अनिता मेहरा,-लक्ष्मीकांत गौतम,रणजीत विजर्निया , शिवराम यादव, राकेश सैनी, पवन वागड़ा,इत्यादि कई पदाधिकारी शामिल रहे।

सूचना स्त्रोत – अनिल शर्मा, कोटा जिला अध्यक्ष, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत)

http://www.jagonurses.com

Leave a comment